पनागर: बरेला थाना क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी करते कार सवार गिरफ्तार, ₹84 हजार की शराब जब्त
बरेला पुलिस को रविवार की दोपहर 2 बजे के करीब सूचना मिली की एक आर्टिका कार में जबलपुर से भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी कर बरेला लाई जा रही है।सूचना पर टीम गठित कर सिलगोर ब्रिज में घेराबंदी की गई।जहा सामने से आ रही आर्टिका कार को रोककर राहुल मधुकर नीवासी मंडला को गिरफ्तार किया।वही कार से 8 कार्टून शराब कीमत 84 हजार रु जब्त कर मामला दर्ज किया गया।