बुरहानपुर: मशीन में हाथ आने से श्रमिक की उंगली कटी, मुआवज़े के लिए श्रम पदाधिकारी से गुहार
बुरहानपुर के उद्योग नगर की निजी प्रोसेस में श्रमिक के कार्य करते वक्त सेंटर मशीन के मंगल में हाथ जाने से श्रमिक अमित कुशवाहा के एक हाथ कि उंगली कटी गई। श्रमिक ने बताया कि लगभग सन 2024 से प्रोसेस में कार्य कर रहा था, मालिक द्वारा श्रमिक को नियमित नहीं किया गया था। शासकीय अस्पताल छोड़कर प्राइवेट में इलाज कराकर श्रमिक को घर बैठा दिया और मालिक द्वारा कहा गया।