फूलिया कलां: पब्लिक ऐप की खबर का असर, NH 148D पर जानलेवा गड्ढे को सही करवाने का कार्य शुरू, ग्रामीणों ने कहा- पब्लिक ऐप को धन्यवाद
एनएच 148डी पर अरनिया चौहान चौराहे पर एक जानलेवा गड्ढा जिससे हुए सड़क हादसे में कई लोगों की जान चली गई। पब्लिक ऐप पर लगातार जानलेवा गड्ढे को लेकर खबर चलाई गई। अब एनएचएआई विभाग ने संज्ञान लेकर सड़क को खुदवाकर सही करवाया जा रहा हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने पब्लिक ऐप को आमजन की समस्या उठाने के लिए आभार जताया।