सरैयाहाट: सरैयाहाट/दिगधी गांव: 17 वर्षीय किशोरी की हत्या, पुलिस पिता व अन्य से कर रही पूछताछ
सरैयाहाट/दिगधीगांव के एक 17 वर्षीय किशोरी की हत्या मामले मेपुलिस ने शनिवार 2:00 पीएम को किशोरी पिता निर्मल पासवान व एक अन्य रिश्तेदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है यहां बताते चले की दिग्धी गांव में बीते 27 अक्टूबर को एक 17 वर्षीय किशोरी घर से गायब हो गई थी जिसका शव 6 अक्टूबर को दिगधी गांव के बाहर जंगल में शव क्षत विक्षीतअवस्था में पुलिस बरामद किया था