हुसैनगंज: खरसडा गांव में शराब पीकर गाली-गलौज कर रहे एक शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जुर्माने के लिए कोर्ट भेजा
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के खरसण्डा गांव में शराब पीकर गाली ग्लौज कर रहे एक शराबी को परिजनों ने डायल 112 की पुलिस टीम को सूचना देकर पकड़वा दिया है।वहीं पुलिस ने शराबी को गिरफ्तार कर रविवार की दोपहर 2 बजे फाइन हेतु सिवान कोर्ट भेज दिया है।गिरफ्तार शराबी की पहचान खरसण्डा गांव निवासी विजय गुप्ता के रूप में हुई है।