डेरा गोपीपुर: अब पेंशन भोगियों को अपने जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे
शनिवार को मिली जानकारी के मुताबिक पेंशनभोगियों को अपने जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।डाक मंडल देहरा के अधिक्षक बलवीर चंद ने बताया इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने पेंशन भोगी कल्याण विभाग और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के सहयोग से यह सुविधा शुरू की गई है। प्रमाण पत्र बनाने के लिए ₹70 शुल्क लिया जाएगा।