चूरू: 01 व 02 फरवरी को आयोजित होगा ताल छापर पक्षी उत्सव— 2026
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने वीडियो संदेश के माध्यम से जिलेवासियों से की तालछापर पक्षी— उत्सव : 2026 में अधिकाधिक भागीदारी की अपील, आयोजन की दी जानकारी, पक्षी दर्शन व वन्य सैर होगी विशेष आकर्षण, सांस्कृतिक संध्या का होगा आयोजन