मधवापुर: एसएसबी जवानों ने 360 लीटर शराब, चार बाइक व एक साइकिल के साथ दो धंधेबाजों को किया गिरफ्तार
मधुबनी जिला के बेनीपट्टी अनुमंडल के मधवापुर प्रखंड के इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात 48 वी बटालियन एसएसबी मधवापुर कैम्प के जवानों ने इंडो नेपाल बॉर्डर पिलर संख्या 293/1 के निकट करवाई करते हुए सोमवार को 8 बोरी में रखे 360 लीटर शराब चार बाइक व एक साईकिल के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार धंधेबाज को जब्त सामग्री के साथ आगे कि करवाई के लिए मधवापुर पुलिस को