उचेहरा: उंचेहरा अस्पताल की बदहाल व्यवस्था: मरीजों को बाहर से करानी पड़ती है जाँच, खरीदनी पड़ती है दवा
विगत कुछ माह से एक ओर जहा शिविल अस्पताल नागौद अव्यवस्थाओं के चलते सुर्खियों का केंद्र बना हुआ है। उसी क्रम में उंचेहरा अस्पताल अब चर्चा का केंद्र बना।बताया गया है कि भारतीय जनता पार्टी मंडल उंचेहरा के अध्यक्ष अनुराग सिंह गुड्डा के साथ अन्य नेता उंचेहरा अस्पताल पहुचे।इस दौरान भर्ती मरीजों ने अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं के सम्बंध में रखी बात।