मनावर: सिंघाना के अंजदीकोड से किसानों के मोटर पंप के तार चोरी, पुलिस ने किया मौका निरीक्षण
Manawar, Dhar | Sep 19, 2025 मनावर से 15 किलोमीटर दूर ग्राम सिंघाना के अंजदीकोड रोड़ स्थित दो खेतो से सिंचाई की मोटर के तार चोरी हो गये है। पीड़ित किसान चंदूबाई पति रुखड़िया धनगर ने बताया कि गुरुवार की मध्य रात को ग्राम अंजदी के तृतीय चरण की ओंकारेश्वर नहर परियोजना के किनारे खेत की सिंचाई की मोटर के तार चोरी की वारदात हुई है।जिसमें समीप खेत के किसान लक्ष्मण सहाय के यहां भी चोरी हुई है।