बड़ौदा: रतोदन में कृषि विभाग की टीम ने किया सर्वे, फसल क्षति का आंकलन, किसानों से की चर्चा
श्योपुर। जिले के बडौदा क्षेत्र में बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई फसलो का निरीक्षण लगातार जारी बना हुआ है, इसी कड़ी में रविवार को दोपहर 03 बजे कृषि विभाग की टीम ने रतोदन क्षेत्र में बारीकी से सर्वे किया और खराब हुई फसलो का आंकलन करते हुए नुकसान का फॉर्मेट भरा है।