पथरोल:नववर्ष के मद्देनज़र देवघर एसपी के निर्देश पर पथरोल थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिलुंग ने बुधवार शाम 5 बजे एक विशेष अभियान चलाया।इसके एक दिन पूर्व मंगलवार को भी यहां अभियान चलाया गया था।वही गुप्त सूचना के आधार पर लखीबाजार, सिरसा व कसैया गाँवों में छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में करीब 300 लीटर अवैध महुआ जावा बरामद कर नष्ट किया गया।