जलालपुर: जिलाधिकारी ने विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया, घाटों पर मौजूद कर्मचारियों को दिए कड़े निर्देश
गुरुवार को 12:00 बजे जिलाधिकारी ने किया विसर्जन स्थल का निरीक्षण,विजयदशमी पर होता है माँ दुर्गा की प्रतिमाओ का विसर्जन,जनपद के 122 घटो पर 1415 प्रतिमाओं का होगा विसर्जन,विसर्जन के लिए विभिन्न घटो पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस कर्मी मौजूद,शहरी घटो पर नगरपालिका /नगर पंचायत के कर्मियों ने की बैरीकैटिग