धमतरी: पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को स्टील के पाइप से जमकर पीटा गया, अर्जुनी थाना में मामला दर्ज
अर्जुनी थाना से आज मिली जानकारी के अनुसार हरफतराई निवासी रत्नेश बंजारे गांव में अंडा ठेला लगाता है। जो 2 नवंबर की शाम गांव में अंडा ठेला लगाया हुआ था। जहाँ पर लक्की नाम का युवक उसके पास आया और कहने लगा कि तुम यहां पर गाली गलौज करवाते है। जिसके बाद उसने रत्नेश के साथ गाली गलौज करते हुए स्टील पाइप से उसे जमकर पीटा। जिस पर रत्नेश थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया।