कोंडागांव: कोंडागांव जिले के मर्दापाल सब-स्टेशन अंतर्गत 52 गांवों को लो वोल्टेज की समस्या से मिलेगी राहत
कोंडागांव जिला प्रशासन द्वारा जिले की विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 33/11 के.वी. मर्दापाल सब-स्टेशन में 3.15 एमवीए क्षमता के अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर का सफलतापूर्वक चार्जिंग कार्य पूरा किया गया। इस पहल से सब-स्टेशन से जुड़े गांवों को लो वोल्टेज और अधिभार की समस्या से अब छुटकारा मिलेगा।