फिरोज़ाबाद: बम्बा चौराहे पर करीब ₹26,500,000 की सड़क चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण परियोजना को लेकर सिटी MLA ने किया भूमि पूजन
फ़िरोज़ाबाद शहर के कोटला रोड बम्बा चौराहे पर करीव ₹26500000/- की परियोजना होने वाले सड़क चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण को लेकर सिटी MLA मनीष असीजा ने भूमि पूजन कर लोकार्पण किया है। इस दौरान बताया है डबल इंजन की सरकार मे विकास की रफ़्तार बढ़ी है।