फतुहा: गढ़ोचक गांव से बाजार गया युवक लापता, परिजन परेशान
Fatwah, Patna | Oct 6, 2025 गढोचक गांव से रविवार की शाम फतुहा बाजार के लिए निकला युवक घर नहीं लौटा है। परिजन अपनी स्तर से खोजबीन किया है। लेकिन कुछ भी अता पता नहीं चल पाया है। युवक गढ़ोचक गांव निवासी उपेंद्र कुमार है। सोमवार को भी परिजन अपने स्तर से खोजबीन किया लेकिन कुछ भी अता-पता नहीं चला तो नदी थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है। नदी थाना पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।