नबीनगर: धुंधुआ में पानी में डूबने से दो लड़कियों की मौत, मचा कोहराम
नवीनगर प्रखंड के Ntpc खैरा थाना अंतर्गत ग्राम धुन्धुआ में दो लड़की की पानी में डूबने से मौत हो गई। जिसकी पहचान संगीता कुमारी उम्र करीब 19 वर्ष पिता बजरंगी चौधरी एवं मुन्नी कुमारी उम्र करीब 20 वर्ष पिता बीरेन्द्र चौधरी दोनों ग्राम धुन्धुआ निवासी की मृत्यु सोन नदी में पानी में डूबने से हो गयी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष परमजीत कुमार मंडल ने रविवार को रात्रि लग