अतरी: संविधान दिवस पर अतरी के नवनिर्वाचित विधायक रोमित कुमार ने सभा को संबोधित किया
Atri, Gaya | Nov 26, 2025 अतरी प्रखंड क्षेत्र के माफा गांव में भारत रत्न अंबेडकर स्तूप ग्राम माफा के द्वारा संविधान दिवस समारोह का आयोजित संगठन संस्थापक सुजीत कुमार उर्फ एस राजवीर के द्वारा किया गया। जिसका मुख्य अतिथि अतरी विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक रोमित कुमार भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष सौरभ राज सहित भीम आर्मी के सदस्यों ने बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।