हरदोई: मेढू गांव के पास से लापता प्रधानपति के करीब पहुँची शहर कोतवाली पुलिस, जल्द होगा खुलासा
Hardoi, Hardoi | Oct 1, 2025 कोतवाली शहर क्षेत्र के मेढूं गांव के पास से लापता हुए प्रधानपति के करीब में पुलिस के हाथ पहुंच गए हैं,जल्द ही इस पूरे प्रकरण में खुलासा होने की उम्मीद है।जानकारी के मुताबिक अरवल थाना क्षेत्र के बेडी जोर के प्रधान पति यतीश कुमार सिंह कोतवाली शहर क्षेत्र के मेढू गांव के पास सोमवार की शाम को गायब हो गए थे।