कोल: एसपी क्राइम ने 138 अभियोगों से संबंधित 5 करोड़ 6 लाख की कीमत का चरस, गांजा, स्मैक, डायजापाम कराया नष्ट
Koil, Aligarh | Sep 17, 2025 एसएसपी संजीव सुमन के नेतृत्व में और एसपी क्राइम ममता कुरील की अध्यक्षता में बड़ी कार्रवाई की गई है। जिले के विभिन्न थानों से सम्बंधित 138 अभियोगों से सम्बंधित भारी मात्रा के अवैध मादक पदार्थ को नष्ट कराया गया है। नष्ट कराये गए मादक पदार्थ में चरस, गांजा, स्मैक, डायजापाम शामिल है। नष्ट कराये गए मादक पदार्थों की बाजारू कीमत 5 करोड़ 6 लाख रुपया है।