मुलाना: कोई घटिया सोच का आदमी मेरी पोस्ट बना कर डाल रहा है, जैसे कि हम मोदी समर्थक हो गए: भाकियू अध्यक्ष गुरनाम चढूनी
Mulana, Ambala | Aug 14, 2025 भाकियू के अध्यक्ष ने सोशल मीडिया में कहा कि साथियो कोई घटिया सोच का आदमी मेरी पोस्ट बना कर डाल रहा है और ये दिखाने की कोशिश कर रहा है कि जैसे हम मोदी समर्थक हो गए हों उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से सावधान रहें और किसी पोस्ट पर ध्यान ना दें