छिबरामऊ के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सराय दौलत में एक ठेके पर सेल्समेन सुबह तड़के शराब बेच रहा था तो चौकीदार ने उसका विरोध किया जिसके बाद सेल्समैन ने चौकीदार के साथ गाली-गलौज कर की मारपीट। वही चौकीदार ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की। शुक्रवार की सुबह 6:00 सेल्समैन धडले से बेच रहा था शराब जिसका सेल्समैन ने किया विरोध।