औराई: केंद्रीय राज्य मंत्री ने औराई सीएचसी का किया निरीक्षण, स्वास्थ्य सुविधाओं की ली जानकारी
मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी निषाद ने बुधवार दोपहर करीब दो बजे में पहुंचे। जहां सीएचसी के सभी वार्डों का निरीक्षण और लोगों से बातचीत कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उनके साथ सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार और औराई विधायक रामसूरत राय भी थे।