जगदलपुर: महाराणा प्रताप चौक में वृहद स्वच्छता अभियान के साथ भाजपा ने किया सेवा पखवाड़ा का आगाज, विधायक और सांसद हुए शामिल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को 75 वर्ष के हो गए। भारतीय जनता पार्टी ने इस उपलक्ष्य में 15 दिन के लिए ‘‘सेवा पखवाड़ा’’ शुरू किया है। इसी परिपेक्ष्य में बुधवार सुबह 9 बजे स्वच्छता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक और पूर्वी मंडल के स्वच्छता प्रभारी राजा यादव के नेतृत्व में शहर के महाराणा प्रताप चौक में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया ।