गरोठ: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं गोद भराई कार्यक्रम
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (EPMSMA) दिवस पर जिलेभर में विशेष थीम आधारित कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें आवश्यक परामर्श एवं दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं। कार्यक्रम के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र बरखेड़ा गंगासा में प्रथम गर्भवती महिला की गोद भराई का आयोजन भी किया गया।