मंडी: छोटा पड्डल मैदान में पटाखों की दुकानों के लिए नई अल्पकालीन निविदा आमंत्रित
Mandi, Mandi | Oct 6, 2025 दीवाली के दौरान मंडी शहर के छोटा पड्डल मैदान में पटाखों की अस्थायी दुकानें लगाने हेतु पहले जारी की गई अल्पकालीन निविदा को प्रशासनिक कारणों से रद्द कर दिया गया है। अब नई निविदा 8 अक्तूबर तक आमंत्रित की जाएगी। एसडीएम सदर, मंडी रुपिंदर कौर ने सोमवार दोपहर 3 बजे यह जानकारी दी।