देहरादून: आढ़त बाजार शिफ्टिंग के लिए एमडीडीए तैयार, लेकिन लोक निर्माण विभाग का इंतजार बढ़ा
देहरादून में आढ़त बाजार की शिफ्टिंग को लेकर एमडीडीए सक्रिय है, लेकिन लोनिवि को सड़क चौड़ीकरण के लिए बजट का इंतजार है। सहारनपुर चौक से तहसील चौक तक 1.55 किमी सड़क को 24 मीटर चौड़ा किया जाना है, जिसके लिए 430 भू-स्वामी/किराएदार प्रभावित होंगे। विवादित संपत्तियों के मुआवजे कोर्ट में जमा होंगे।