दरभंगा: हायाघाट में चिंटू सिंह की लहर? संजय सिंह भी हुए प्रभावित, रोड शो ने बढ़ाई सियासी गर्मी
हायाघाट विधानसभा में रविवार को आम आदमी पार्टी समर्थित प्रत्याशी रवींद्रनाथ सिंह उर्फ़ चिंटू सिंह का ज़बरदस्त शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला। इस रोड शो में राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी शामिल हुए। रोड शो ठाकुरपुर से शुरू होकर बहेड़ी मुख्य मार्ग, चंदन पट्टी और मझौलिया होते हुए हायाघाट बाजार पहुंचा। पूरे मार्ग में सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक शामिल रहे।