जनपद चंदौली पुलिस ने शिकायत निस्तारण के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। आईजीआरएस के तहत प्राप्त शिकायतों के शत प्रतिशत निस्तारण के आधार पर जनपद के पांच थानों को प्रदेश में प्रथम रैंक प्राप्त हुई है। एसपी के निर्देशन में थाना कंदवा,अलीनगर,सैयदराजा,बबुरी एवं शहाबगंज ने माह दिसंबर 2025 की रैंकिंग में 100 में से 100 अंक अर्जित किया है।