मुरादाबाद: सम्भली गेट क्षेत्र में वार्ड 41 जलभराव से बेहाल, मच्छरों का आतंक बढ़ा, निगम की लापरवाही उजागर
मुरादाबाद के सम्भली गेट थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 41 में ज़ारत के पास कई हफ्तों से पानी भरा है। जलभराव से सड़कें तालाब बन चुकी हैं और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। पार्षद और नगर निगम की उदासीनता से लोग परेशान हैं। जुमेरात के दिन मजार पर आने वाले श्रद्धालु भी भारी दिक्कतें झेल रहे हैं, लेकिन अधिकारियों की नींद अब तक नहीं टूटी।