टांडा: मंगलवार को थाना अज़ीमनगर क्षेत्र से धोखाधड़ी और भरण-पोषण मामले में पंजिकृत दो वारण्टी आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
Tanda, Rampur | Sep 30, 2025 मंगलवार को रात नौ बजे मिली जानकारी के अनुसार अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र के आदेश के क्रम में रामपुर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र के निर्देश में मंगलवार को थाना अज़ीमनगर क्षेत्र से धोखाधड़ी करने व भरण पोषण मामले के अलग अलग अभियोगो में पंजिकृत दो वारण्टी आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार।