बनखेड़ी: 76 वर्षीय नन्हेलाल ने आईजी से लगाई गुहार, कहा- भाई और भतीजे से जान का खतरा, रिश्तेदार 15 एकड़ जमीन हड़पना चाहते हैं
जमीन के लालच में भाई और भतीजे से जान का खतरा झेल रहे एक वृद्ध ने नर्मदापुरम के पुलिस महानिरीक्षक से सुरक्षा की गुहार लगाई है। ग्राम नयागांव निवासी 76 वर्षीय नन्हेलाल किरार ने आरोप लगाया है कि उनके बड़े भाई विजयसिंह किरार और भतीजे खुमानसिंह ने उन्हें और उनके नाती विनय उर्फ दिव्यांश को जान से मारने की धमकी दी है।