चिखली: कुआं थाना अधिकारी रामेंग पाटीदार हुए सेवानिवृत्त, गाजे-बाजे और गुलाल के साथ दी गई भावपूर्ण विदाई
कुआं थाना अधिकारी रामेंग पाटीदार हुए सेवानिवृत्त, गाजे-बाजे और गुलाल के साथ दी गई भावपूर्ण विदाई कुआं (डूंगरपुर), 31 अक्टूबर 2025। डूंगरपुर जिले के कुआं थाना अधिकारी रामेंग पाटीदार को उनकी 41 वर्ष, 2 माह और 21 दिन की गौरवपूर्ण पुलिस सेवा के बाद शुक्रवार को गाजे-बाजे और हर्षोल्लास के बीच भावभीनी विदाई दी गई। थाना परिसर में आयोजित विदाई समारोह में पुलिस कर्मिय