अम्बाला: थाना अम्बाला छावनी में चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, सीआईए-2 ने मोटरसाइकिल व 2 एक्टिवा की बरामदगी की
Ambala, Ambala | Nov 8, 2025 सीआईए-2 के पुलिस दल ने निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी सुखचैन सिहँ निवासी गाँव केसरी थाना साहा जिला अम्बाला वर्तमान पता सेवा समिति चैक अम्बाला छावनी जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसके अतिरिक्त आरोपी से चोरी के अन्य मामलों में भी चोरीशुदा 02 एक्टिवा बरामद की गई है। आरोपी