जावरा: ग्राम गुर्जर बर्डिया में दो व्यक्तियों के बीच विवाद, फरियादी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, मामला दर्ज, जांच जारी
ग्राम गुर्जर बर्डिया निवासी भंवर सिंह पिता मदन सिंह राठौर जाति राजपूत उम्र 40 साल ने बडावदा थाने में 1:30 रिपोर्ट दर्ज कराई बताया कि मेरे घर के सामने आकर श्रवण सिंह पिता मदन सिंह राठौर जाति राजपूत निवास ग्राम गुर्जर बर्डिया ने शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर रहा था मेरे द्वारा बीच बचाव करने पर आरोपी ने मेरे साथ मारपीट की। मामला दर्ज।