सोनबरसा: भारत-नेपाल सीमा पर उज्बेक महिला और नेपाली युवक गिरफ्तार, दिल्ली ले जाने की थी साजिश!
भारत-नेपाल सीमा के हनुमान चौक पर 51वीं बटालियन एसएसबी के जवानों ने मंगलवार को एक उज्बेकिस्तान की महिला और एक नेपाली युवक को हिरासत में लिया। दोनों पर गैरकानूनी तरीके से भारत में प्रवेश करने का आरोप है।जवानों ने उनके पास से एक इलेक्ट्रिक स्कूटी, तीन मोबाइल फोन (आईफोन, सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा और एक अन्य मॉडल) के साथ भारतीय, नेपाली और उज्बेक सिम कार्ड भी बर