लालगंज: करतहां थाना पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में फरार तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
करतहा थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद ने बताया कि विभिन्न मामले में फरार और वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध माननीय न्यायालय से जारी वारंट के आलोक में की गई छापेमारी के दौरान करतहां बुजुर्ग निवासी राधामोहन सिंह, घटारो निवासी बालबीर पासवान तथा मुकिल मियां को गिरफ्तार किया गया। तीनों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।