आबापुरा: डेरी गांव में देवरानी-जेठानी के विवाद के बाद जेठ ने बहु से की मारपीट, गुस्से में बहु ने पिया जहर, एमजीएच में उपचार जारी
आंबापुरा थाना क्षेत्र स्थित डेरी गांव में देवरानी जेठानी में हुए विवाद के बाद जेठ बहु से की मारपीट तो गुस्से में बहु ने जहरिली दवा का सेवन कर लिया, परिजनों ने बताया कि संगीता पत्नी आशिष निवासी डेरी का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है।