उमरेठ: गायगोहान, सोनापिपरि और बारंगा में आबकारी विभाग की कार्रवाई, 1400 किलो लाहन नष्ट, 25 लीटर शराब बरामद
आबकारी विभाग ने बारंगा, गायगोहान, सोनापीपरी में दबिश देकर 14 सौ किलो लाहन और 25 लीटर हाथभट्टी से बनी शराब जब्त की। आबकारी अधिकारी जीत सिंह धुर्वे ने मंगलवार 6 बजे बताया कि इसकी अनुमानित कीमत एक लाख बयालिस हजार आंकी गई है।इस तलाशी एवं दबिश कार्यवाही मे मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1)क, च अंतर्गत 03 आरोपी सहित कुल 6 प्रकरण कायम किये।