खुर्जा: फिल्पकार्ट का सामान ट्रक से चोरी करने वाला 1 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से 14,35,650 रुपये का सामान बरामद
थाना खुर्जा देहात पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर सैमडा नहर पुल पर ग्राम नेमताबाद बिजलीपुर जाने वाले रास्ते से फिल्पकार्ट का सामान चोरी करने वाले गिरोह के 01 शातिर सदस्य को चोरी किये गये मोबाइल सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशांदेही से अन्य सामान को शिकारपुर रोड स्थित उसके कमरे से बरामद किया गया है। खुलासा मंगलवार दोपहर 2:00 बजे किया गया।