कोटवा: कोटवा मस्जिद के पास आग लगने से तीन दुकानों में रखा सामान जलकर हुआ खाक
कोटवा मस्जिद के पास आग लगने से तीन दुकान का सामान जल कर खाक हो गया। घटना रविवार देर रात का बताया जाता है। थानाध्यक्ष प्रत्युष कुमार विक्की ने सोमवार तीन बजे बताया कि आग से नागेंद्र यादव की दवा दुकान,राजेश यादव का किराना दुकान व सुरेश साह का टोकडी झाड़ू का दुकान जल गया। वही अग्निशमन दस्ता व पुलिस टीम के देर से पहुंचने के कारण लोगो मे काफी नाराजगी थी।