पुलिस से आज मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर द्वारा 8 जनवरी की दोपहर करीबन 1 बजे न्यू बस स्टैंड प्रांगण मे यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बस, टेम्पो,ऑटो रिक्सा वाहन चालक को समझाइश दी गई कि नशे की हालत मे वाहन न चलाए, यात्री वाहन मे झरता से अधिक समान न भरे, आपातकालीन वाहन को रास्ता दे, बच्चो को वाहन न चलाने दे।