गोंडा: कोतवाली नगर की साइबर हेल्प डेस्क टीम ने साइबर पीड़ितों के ₹2,40,620 वापस करवाए, पीड़ितों के चेहरे पर लौटी मुस्कान
Gonda, Gonda | Nov 3, 2025 SHO ने सोमवार शाम 04 बजे बताया कि कोतवाली नगर की साइबर डेस्क टीम ने बैंकों से संपर्क स्थापित कर साइबर फ्रॉड 12 पीड़ितों के फ्रॉड की गई धनराशि 02,40,620 वापस करवाए हैं, धनराशि प्रकार पीड़ितों के चेहरे पर मुस्कान लौटी है, पुलिस ने लोगों से अपील किया है कि साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाए, अंजन लिंक पर क्लिक न करें।