रहटगांव: नजरपुरा: शासकीय हेड पंप को क्षति पहुंचाने पर ग्रामीण ने जनसुनवाई में की शिकायत
नजरपुरा में शासकीय हेड पंप को क्षति पहुंचाने के कारण ग्रामीण गोविंद पिता मदनलाल तंवर द्वारा आज 2 दिसंबर 2025 को 12:00 बजे जनसुनवाई में शिकायत की गई बताया गया कि मेरे घर के सामने वार्ड 5 और 6 में शासकीय हेडपंप का आधा भाग क्षतिग्रस्त कर उसके ऊपर से दीवार उठाई जा रही है