डलमऊ: मुराईबाग स्थित सुगम कैफे के बाहर खड़ी मीटर रीडर की बाइक हुई चोरी, सीसीटीवी में युवक चुराते हुए दिखा
रविवार को समय 2 बजे उगाबाद पोस्ट मुबारकपुर थाना लालगंज के रहने वाले सचिन बिजली विभाग में मीटर रीडर का काम करते हैं।मीटर रीडर का काम समाप्त करने के बाद मुराईबाग स्थित सुगम कैफे में भोजन कर रहे थे। भोजन करने के बाद जब बाहर निकले तो देखा उनकी बाइक गायब थी इतने में हैरान हो गए उन्होंने कैफे मलिक को आपबीती बताई। सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो उसमें एक युवक दिखा।