कुक्षी: आली में गुजरात जाने वाले मजदूरों को बस में भरकर ले जाने पर यात्रियों का विरोध, पुलिस ने की कार्रवाई
Kukshi, Dhar | Nov 2, 2025 लगातार हो रहे हादसों के बाद भी हमारे प्रदेश में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क नजर नहीं आ रहा , ताजा उदाहरण बीती रात्रि शनिवार को रात्रि को धार जिले के कुक्षी थाना अंतर्गत ग्राम आली में देखने को मिला जहां बड़वानी और कुक्षी क्षेत्र से दो बसों में भरकर मजदूरी करने गुजरात जाते बड़ी संख्या में मजदूरों को कुक्षी के ग्राम आली में मामला सामने आया है।