रिवालसर: जल रक्षकों की कांट्रैक्ट पर आने की अवधि अब 8 वर्ष होगी: उपमुख्यमंत्री ने कहा
Rewalsar, Mandi | Sep 27, 2025 बल्ह उपमंडल के रिवालसर में जल रक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ज्वालू राम ने शनिवार शाम 4 बजे जारी एक प्रेस वार्ता में कहा कि लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत जल रक्षक संघ को आखिरकार बड़ी राहत मिली है। जल शक्ति विभाग के साथ हुई बैठक में माननीय उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि अब जल रक्षकों की कांट्रैक्ट पर आने की अवधि 12 वर्ष से घटाकर 8 वर्ष कर दी जाएगी