बोडला: ग्राम तिलाईभाट में एक युवती ने अज्ञात कारणों से फिनाइल का सेवन किया, गंभीर हालत में बोड़ला अस्पताल में उपचार जारी
दरअसल मामला बोड़ला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम तिलाईभाट का हैँ रविवार की शाम 5:30 बजे के आपस ग्राम तिलाईभाट में एक ने किसी अज्ञात कारणों से फिनाइल की सेवन कर लि जिससे युवती बेहोश हों गई वही बेहोसी के हालत में परिजनों ने डायल 112 टीम के सहायता से उपचार के बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हैँ जहा पर युवती का उपचार जारी हैँ