कुरूद: उफनती नदी के पानी में एक व्यक्ति के बह जाने की खबर के बाद की गई तलाश, मगर वह नहीं मिला, शाम को रेस्क्यू किया गया बंद
Kurud, Dhamtari | Sep 27, 2025 उफनती नदी के पानी में बहा युवक धमतरी उफनती नदी के पानी में एक युवक डूब गया जिसकी सूचना के बाद गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश की गई मगर वह फिलहाल नहीं मिला है ज्ञात हो कि शनिवार की शाम यह घटना भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम निपाणी के पास स्थित खारून नदी में बने एनीकट से शाम 4 बजे सामने आया था जहां एक व्यक्ति के डूबने की खबर जंगल में आग की तरह फैली।